उत्तराखंड, ऋषिकेश | डॉ ऊषा कटियार संगीत विशेषज्ञ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड देहरादून के काव्य संग्रह ‘फ़लसफ़ा’ पुस्तक का लोकार्पण श्री साईं बाबा सुपर हॉस्पिटल ट्रस्ट ऋषिकेश में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गीता माता प्रेसिडेंट श्री साईं बाबा सुपर हॉस्पिटल ट्रस्ट ऋषिकेश और विशिष्ट अतिथि सुभाष चंद्र शर्मा सचिव श्री साईं बाबा सुपर हॉस्पिटल ट्रस्ट ने भाग लिया | दोनों ने अपने संबोधन में डॉ उषा कटियार को बधाई देते हुए कहा कि पाठकों को विचारों और भावनाओं से सजी इस पुस्तक को अवश्य पढना चाहिए | पुस्तक का परिचय देते हुए साहित्यकार डॉ. उमेश चमोला ने कहा कि इस संग्रह में ग़ज़ल, नज़्म और कविता, विधाओं में कवयित्री ने अपने अनुभव, अदभुत संवेदनाओं और विचारों की अभिव्यक्ति की है। इससे पहले डॉ कटियार की निर्झरा काव्य संकलन प्रकाशित हो चुकी है जिसमे उन्होंने समाज की विद्रूपताओं के साथ ही नैतिक मूल्य ,संस्कार और सांस्कृतिक संरक्षण के बारे में लिखा है | उन्होंने कहा कि डॉ उषा कटियार का रचनात्मक व्यक्तित्व उनकी संगीत अभिव्यक्तियों में भी दिखाई देता है | शायर आलम मुसाफ़िर ने डॉ कटियार को बधाई देते हुए कहा कि शब्दों की संपदा धन संपदा से बड़ी होती है | फलसफा में कवयित्री ने अपने ख्यालातों को खूबसूरती से व्यक्त किया है | डॉ उषा कटियार ने कहा कि उन्होंने इस पुस्तक में उर्दू और हिंदी भाषा का समावेशी प्रयोग करने का प्रयास किया है | समाज की जो घटनाएँ उन्हें विचलित करती हैं वे उनकी लेखनी में कविता के रूप में उतर आती हैं | 
ज्ञात हो कि इस पुस्तक का आमुख बंशीधर तिवारी आई ए एस, और स्व. डॉ नागेन्द्र ध्यानी हिंदी संस्कृत भाषा के विशेषज्ञ वरिष्ठ साहित्यकार उत्तराखंड ने लिखा है,| कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ प्रासंगिक ने किया |
इस अवसर पर अशीष शर्मा , ,डॉ विवेक सिंह, , श्रुति कटियार, डॉ दिनेश शर्मा , निक्की खान,ईशा अरोरा, अर्चना सैनी, और ट्रस्ट के कर्मचारी उपस्थित रहे | ,साथ ही विदेशी भक्तों की उपस्तिथि में भजन कीर्तन के साथ भक्तिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |
डॉ ऊषा कटियार द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई संगत में श्री पाण्डेय तबला वादक, ऋषिकेश में अपना सहयोग दिया |
|
|
डॉ ऊषा कटियार की पुस्तक का हुआ लोकार्पण
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)






