शिक्षक नेता बलराज सिंह गुसाईं के निधन पर किया शोक व्यक्त
उत्तराखंड, देहरादून | शिक्षक नेता बलराज सिंह गुसाईं के निधन पर शिक्षक समुदाय और समुदाय ने शोक व्यक्त किया है | वे कुछ दिनों स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों से जूझ रहे थे | देहरादून के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार को उनकी मृत्यु हुई । बलराज सिंह गुसाईं वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज चौबट्टाखाल में तैनात थे। वे राजकीय शिक्षक संघ की पौड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे |
बलराज गुसाईं मूल रूप से विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम थापली के रहने वाले थे। उनकी छवि एक मिलनसार और सहयोगी शिक्षक नेता के रूप में थी | इस समय जहाँ उत्तराखंड के शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में आन्दोलन कर रहे हैं , ऐसे समय में बलराज गुसाईं का जाना शिक्षक समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति मानी जा रही है |
उनके निधन पर प्रान्त स्तर से विद्यालय तक के शिक्षक नेताओं, शिक्षकों और जन प्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है |