कालिका प्रसाद सेमवाल श्री लंका में देंगे व्याख्यान

उत्तराखंड, रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग निवासी लोकसेवा आयोग हरिद्वार के पूर्व समन्वयक व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग के पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता कालिका प्रसाद सेमवाल इसी माह श्रीलंका के प्रसिद्ध विश्व विद्यालय केलनिय में सनातन धर्म, व श्री रामचंद्र जी का मानवता के कल्याण के लिए किए गए कार्यों पर व्याख्यान करेंगे। इस अवसर पर श्री सेमवाल अशोक वाटिका में रुद्राक्ष का पौधा भी लगायेंगे । न्यूज ओसियन को यह जानकारी देते हुए श्री सेमवाल ने बताया कि मुंबई की साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के माध्यम से श्रीलंका का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें उनका चयन मुख्य वक्ता के रुप में किया गया है। वे श्रीलंका ( कोलम्बो) के केलनिय विश्व विद्यालय, व अन्यत्र स्थानों पर गौरवशाली सनातन धर्म व विष्णु के अवतार प्रभु श्रीराम द्वारा जगतकल्याण के लिए अधर्म पर धर्म की विजय गाथा पर व्याख्यान करेंगे। इस दल में अनेक देश विदेश के विद्वान व धर्म परायण लोग भी शामिल हैं।
सेमवाल ने बताया अगामी दिसम्बर माह में दुबई में भी यह कार्यक्रम आयोजित होगा।
विज्ञ हो कि श्री कालिका प्रसाद सेमवाल इससे पूर्व फिजी, माॅरिशस में भी सनातन धर्म व हिन्दी के प्रचार प्रसार का कार्य कर चुके हैं तथा इन देशों की प्रमुख संस्थाओं द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें