उत्तराखंड,भीमताल। जिला शिक्षा प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में कारगिल विजय दिवस उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन डी एल एड प्रशिक्षु मनीष द्वारा किया गया। इस अवसर पर डी एल एड प्रशिक्षुओं ने समूहवार अलग -अलग प्रस्तुतियाँ दी।
कार्यक्रम की शुरुआत समूह-4 के सामूहिक गीत से हुई, जिसमें शगुन, वंशिका, सौरभ, किरण, दीपाली, वीरेंद्र, राजेंद्र एवं प्रमोद कुमार सम्मिलित थे । इसके बाद समूह-2 एवं समूह-1 ने असम रेजीमेंट का प्रसिद्ध गीत “बद्लू राम का बदन” प्रस्तुत किया, जिसमें विवेक, गौरव, पुष्कर एवं हर्षवर्धन शामिल रहे।
तीसरे क्रम में “है प्रीत जहाँ की रीत सदा” समूह गीत प्रस्तुत किया गया, जिसमें रुचि, हिमांशु, निर्मला, ऋतिक, कैलाश एवं हेमा ने अपनी आवाज़ से देशभक्ति का वातावरण बनाया। इसके बाद अनुष्का ने “युद्ध में घायल सैनिक” पर आधारित कविता सुनाकर उपस्थित सभी को भावुक कर दिया।
पाँचवें क्रम में समूह-2 ने “ये देश है वीर जवानों का” गीत गाकर श्रोताओं में जोश भर दिया। इस गीत में हिमांशु, रितिका, सविता, पूजा, राजू, विकास, आयुष एवं सूर्यप्रताप शामिल थे।
कार्यक्रम में देश के वीर जवानों के सम्मान पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस नाटक में मनीष, विजय, भास्कर, धर्मेंद्र एवं ललित ने अभिनय कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए समूह-3 ने “संदेशे आते हैं” गीत हाव भाव के साथ प्रस्तुत किया, जिसमें विश्वप्रिया, अविका, निकिता, भावना, अनुष्का, मोहित एवं पुष्कर शामिल रहे।
अंत में विश्वप्रिया एवं किरण ने “तेरी मिट्टी में मिल जावां” गीत का युगल गान प्रस्तुत कर समारोह को भावुकता और देशभक्ति के चरम पर पहुँचा दिया।
समापन अवसर पर प्रभारी प्राचार्य ललित प्रसाद तिवारी ने कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए सभी को राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में रेखा तिवारी, कला भट्ट, सुभाष चन्द्र जोशी , एवं भूपेश सिंह पांगती सहित सभी शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
|
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)