उत्तराखंड, पिथौरागढ़।
आदलि कुशलि कुमाऊनी मासिक पत्रिका पिथौरागढ़ के तत्वावधान में चौथे कुमाउनी भाषा सम्मेलन में बच्चों को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट (भिकियासैंण) में 17 जून,2025 को विविध कुमाऊनी बाल प्रतियोगिता – 2025 के अंतर्गत भाषण, कहानी, कविता और लोक कला ऐंपण प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई । इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों के पुरस्कार दि. 21 व 22 जून,2025 को पिथौरागढ़ में आयोजित दो दिवसीय चौथे कुमाउनी भाषा सम्मेलन में आदलि कुशलि कुमाऊनी मासिक पत्रिका की प्रकाशक एवं सम्पादक डॉ.सरस्वती कोहली व प्रसार व्यवस्थापक होशियार सिंह ज्यादा द्वारा स्थानीय प्रतियोगिता समन्वयक कृपाल सिंह शीला को प्रदान किये गए । इन प्रतियोगिता में चयनित बच्चों सोमैया,आरुष,जानवी डंगवाल,पूजा जीना, मयंक बेलवाल, सचिन उप्रेती,कामना,हर्षिता,पल्लवी,भावना लखचौरा, मोहित भंडारी,उदिती को मंचस्थ अतिथि मोहन चन्द्र गड़ाकोटी, दयाल सिंह भण्डारी, देवन्ती देवी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी.एस. गिरी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कुमाऊनी बाल प्रतियोगिता -2025 में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय -बासोट,रा.बा.उ.मा.वि.- बासोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय -बिनोली,आर.सी.एम. पब्लिक स्कूल -बासोट,यूं.एस.आर.इंदू पब्लिक स्कूल -टांडा, रामनगर (नैनीताल) और श्री पंडित डी.डी.पाण्डे संस्कृत विद्यापीठ -रामनगर(नैनीताल) के बच्चों ने भाग लिया। कुमाउनी बाल प्रतियोगिता -2025 के स्थानीय कार्यकम समन्वयक कृपाल सिंह शीला द्वारा बच्चों को मंच प्रदान करने और पुरस्कार देने के लिए आदलि कुशलि कुमाउनी मासिक पत्रिका की संपादक व प्रसार व्यवस्थापक व समस्त टीम का आभार व्यक्त किया गया। मंचस्थ अतिथि मोहन चन्द्र गड़ाकोटी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के मानसिक विकास के लिए जरूरी होती हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी.एस.गिरी ने कहा कि अन्य बच्चे भी भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने को प्रेरित होंगे । बच्चों के सम्मान कार्यक्रम का संचालन कृपाल सिंह शीला और अध्यक्षता मोहन चन्द्र गड़ाकोटी द्वारा की गई ।
|
बच्चों को किया गया सम्मानित

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)