कलश ट्रस्ट ने पंपकिन रेस्टोरेंट में किया काव्य गोष्ठी का आयोजन

उत्तराखंड, देहरादून। साहित्यिक गतिविधियों के 21 साल पूरे होने पर ‘कलश’ ट्रस्ट रुद्रप्रयाग द्वारा पम्पकिन रेस्टोरेंट देहरादून में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि
समाज सेवी कर्नल देवी प्रसाद डिमरी,
कार्यक्रम अध्यक्ष – महेंद्र ध्यानी विद्यालंकार और
विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी दयाल सिंह राणा, आचार्य कृष्णा नन्द नौटियाल, सुधीर गैरोला और रमाकांत बेंजवाल ने भाग लिया। काव्य गोष्ठी का संयोजन साहित्यकार और कलश ट्रस्ट के व्यवस्थापक
ओमप्रकाश सेमवाल द्वारा किया गया। संचालन
बीना बेंजवाल और गिरीश सुन्दरियाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कवि गोष्ठी में
बीना बेंजवाल,गिरीश सुन्दरियाल, जगदम्बा प्रसाद चमोला, डॉ गीता नौटियाल, धर्मेन्द्र नेगी,सिद्दी डोभाल,शान्ति प्रकाश जिज्ञासु,संगीता बहुगुणा,रक्षा बौड़ाई, अर्चना गौड़,मुन्नी रावत, मनोज भट्ट गढ़वाळि, डॉ उमेश चमोला, मधुर वादिनी, तिवारी, योगेश सकलानी,ओम बधाणी, सुनील डंगवाल सुमित्र,अनुज पुरोहित, अरविन्द प्रकृति प्रेमी, बेलीराम कंसवाल, डॉ शैलेन्द्र मैठाणी,सत्यानन्द बडोनी आदि द्वारा अपनी कविताएं प्रस्तुत की गई । इन कविताओं में उत्तराखण्ड की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और वर्तमान परिस्थितियों का अक्स दिखाई दिया।
इस अवसर पर कुलानंद,घनशाला, जगदम्बा प्रसाद गैरोला, डॉ कुशल भण्डारी, राजीव काला, ललित मोहन दरमोड़ा और गौरव बर्त्वाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें