उत्तराखंड, देहरादून। ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम कुनैन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कुनैन की चिकित्साधिकारी डॉ ममता सामंत द्वारा योग गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया । योग अनुदेशक श्रीमती झूलो द्वारा कॉमन योग प्रोटोकोल का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में निवर्तमान ग्राम प्रधान कुनैन अजित राणा को योग टी-शर्ट दी गई । कार्यक्रम में आशा गेंदों देवी व अनीता देवी भी उपस्थित थीं। गांव के बच्चों ने विशिष्ट योग प्रदर्शन भी किया जिसके लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ ममता सामंत द्वारा बच्चों को मेडल भी दिए गए। कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागियों को बिस्किट व फ्रूटी
वितरित की गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ ममता ने कहा कि योग एक दिन नहीं बल्कि प्रत्येक दिन की जाने वाली साधना है। ग्राम प्रधान कुनैन ने भी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में योग से जुड़ने को कहा।
|
योग हर दिन की जाने वाली साधना है -डॉ. ममता सामंत

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)