परकंडी गाँव में शत चंडी महायज्ञ 5 जून तक चलेगा

परकण्डी (थाती) गांव उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ग्राम है। यह गांव पारंपरिक रीति-रिवाजों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है।
परकण्डी गांव के निकटवर्ती क्षेत्रों में कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल स्थित हैं,
जैसे: केदारनाथ मंदिर:जो कि यहा से 60 किमी की दूरी पर स्थित है। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है।
मदमहेश्वर मंदिर: यह पंच केदार में से एक है और उखीमठ के पास स्थित है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, उखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर उषा (वाणासुर की बेटी) और अनिरुद्ध (भगवान कृष्ण के
पोते) के विवाह का स्थल था।
सर्दियों के दौरान, केदारनाथ बाबा और मध्यमहेश्वर जी की पूजा यहीं पर होती है
त्रियुगीनारायण मंदिर: यह वह स्थान है जहां भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था।
तुंगनाथ जो दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर पंच केदार मंदिरों मे एक है। यह यहां से लगभग 30किमी के आस पास स्थित है।
इसके साथ ही त्यूंग एवं मक्कू में तुंगेश्वर महादेव एवं धारसील में भी पौराणिक शिवमंदिर स्थित है।
परकंडी गांव हिमालय की गोद में बसा हुआ है, जहां से चौखंभा, नीलकंठ और अन्य हिमालयी चोटियों का मनोरम दृश्य देखा जा सकता है। यह स्थान ट्रेकिंग, फोटोग्राफी और प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श है।
यदि आप परकंडी (थाती) गांव की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह स्थान आपको न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करेगा, बल्कि गढ़वाली संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत अनुभव भी कराएगा। राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि
लंबे अंतराल के बाद परकंडी में राजराजेश्वरी मंदिर मे नौ दिनों का श्रीमद् देवी भागवत महापुराण नवाह्न यज्ञ एवं शतचण्डी महायज्ञ दिनांक 28 मई से 05 जून तक आयोजित हो रहा है।उन्होंने सभी भगवती के भक्तों का आह्वान किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर इस मां भगवती का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें