राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

उत्तराखंड, देहरादून, चकराता विकासखण्ड के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ द्वारा बच्चों को एबेंडेजोल गोली दी गई। प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रौथाण ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य बच्चों को कृमि से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे इस गोली को पाने से वंचित रह गए उन्हें 16 अप्रैल को यह गोली खिलाई जाएगी। डॉ. उमेश चमोला ने कहा कि रोगमुक्त रहने के लिए हमें स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृमि के संक्रमण से शरीर में कमजोरी का अनुभव होता है, भूख नहीं लगती है, उल्टी और पेट दर्द की भी शिकायत हो सकती है। दवा वितरण कार्यक्रम में सतपाल चौहान,सचिन ढोंडी,आरती शर्मा,मनीष,कृपाराम जोशी, इंदु कार्की, पमिता जोशी और ममता कुकरेती ने भाग लिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें