एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड देहरादून में अनुसंधान और आंकड़ों के विश्लेषण में एसपीएसएस ( Statistical package for Social Science – सामाजिक विज्ञान के लिए सांख्यिकीय पैकेज) विषय पर रिफ्रेशर कोर्स सह कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रदीप कुमार रावत, बतौर अपर निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड ने आशा व्यक्त की कि इस कार्यशाला से प्रतिभागियों में अनुसंधान प्रक्रिया को सरल, रोचक एवं मितव्ययी बनाने के कौशलों का विकास हुआ होगा। इससे वे भविष्य में अधिक सटीकता के साथ कार्यक्रमों के प्रभावशीलता को जाँच सकेगें। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी विद्यालयों में गिरती हुई छात्र संख्या के कारणों पर अनुसंधान करने एवं विद्यालयों में क्रियात्मक अनुसंधान पर जोर दिये जाने पर बल दिया। कार्यक्रम समन्यक डॉ अजय कुमार चौरसिया ने बताया कि यह कार्यशाला इस सन्दर्भ में भी महत्वपूर्ण है कि इससे प्रतिभागियों को शोध कार्यो को प्रभावी तरीके सेे सम्पन्न करने में सहायता मिलेगी। इससे विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के अधिकतम प्रभाव को विद्यार्थियों तक पहुचाया जा सकेगा। कार्यशाला में प्राप्त कौशल प्रतिभागियों को आकडों के प्रबन्धन, उनके निर्वचन एवं आकर्षक रूप में प्रस्ततीकरण के साथ ही अनुसंधान के क्रियान्वयन में निपुण बनाएंगे । इस अवसर पर राष्ट्रीय संस्थान- नीपा से आई एसोसीएट प्रो0 सांत्वना मिश्र, दिल्ली विश्वविद्यालय से आये एसोसीएट प्रो0 राजेन्द्र प्रसाद व सहायक आर्चाय डॉ. अनंतुला रघु एवं स्टेट नोडल अधिकारी, पी.एम.यू, उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा अनुसंधान एवं डेटा विश्लेषण में एसपीएसएस के उपयोग के विविध पक्षो के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया।
यह कार्यशाला एस. सी. ई. आर. टी., जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षक प्रशिक्षकों और विद्यालयों में प्रोजक्ट पर कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित की गई थी।
इस अवसर पर एस.सी.ई.आर.टी, डायट एवं राजकीय इण्टर कालेजों से डॉ के0 एन0 बिज्लवाण, डॉ राकेश गैरोला, डॉ0 रंजन भट्ट, भुवनेश पन्त, गंगा घुग् त्याल, नविता भण्डारी, डॉ अवनीश उनियाल, मनोज बहुगुणा, डॉ0 कामाक्षा मिश्रा, शिव प्रकाश वर्मा, अरविन्द सिंह चौहान, शान्ति रतूड़ी, मनोज भाकुनी , दीपक सोराडी , डॉ 0 राखी बिष्ट, सरिता असवाल, कविता मेहरा, चन्द सिंह चिराल, डॉ हरीश चन्द्र शुक्ला, अनिल तिवारी डॉ0 मनोज चौहान, डॉ0 मनोज पाण्डे, भुवन चन्द्र पाण्डे, उपेन्द्र सिंह कनवाल, प्रमोद नौडियाल, प्रवीण चन्द्र, डॉ धनेन्द्र सिंह लिंगवाल, प्रियंका तोमर श्रीमती कविता मैठाणी आदि प्रतिभागी उपस्थित थे।