शीतकालीन कार्यशाला के तीसरे दिवस पर बच्चों ने की खेल आधारित गतिविधियां

अल्मोड़ा
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय -बासोट, क्षेत्र – भिकियासैंण(अल्मोड़ा) में प्रारंभिक स्तर के बच्चों का पाँच दिवसीय शीतकालीन कार्यशाला(विंटर कैम्प) का आज तीसरा दिन है। आज  बच्चों ने विविध खेल गतिविधियों जैसे कबड्डी और मानसिक खेल में भाग लिया। मानसिक खेल के अंतर्गत ” घोड़ा है जो मालसाई, पीछे देखो मालसाई ” और  गोल घेरा बनाकर जोड़ा बनाने की अवधारणा सीखी । इसकेबाद बच्चों को कुछ शब्द शेर, हाथी, जंगल, हरे पौधे, खरगोश ,हरी घास, नदी, पानी आदि  देकर  चित्रों के साथ एक कहानी बनाने के लिए दी गई ।  आज शिविर में 19 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में जानवी डंगवाल,गणेश नेगी, प्रिन्स उप्रेती, ललित सिंह, कामना उप्रेती,तृप्ति उप्रेती , पीयूष नेगी, मंयक सिंह देशवाल, मयंक जीना, मानस, खुशी, तनुजा, अमित आर्या,पल्लवी उप्रेती, दीपांशी,सौम्या रावत,लक्की नेगी ने खेल और चित्र कथा गतिविधियों में भाग लिया। शीतकालीन कार्यशाला संयोजक कृपाल सिंह शीला ने कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागी बच्चों का आभार व्यक्त करने के साथ अन्य  बच्चों से भी इस कार्यशाला का लाभ उठाने का निवेदन किया। यह कार्यशाला प्रतिदिन 09:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक  09 जनवरी, 2025 तक चलेगी। बच्चों को सूक्ष्म जलपान में गरम- गरम  समोसे,चटनी के साथ तृतीय दिवस की कार्यशाला का समापन हुआ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें