लुई ब्रेल दिवस के अवसर पर आयोजित हुई विविध प्रतियोगिताएँ

देहरादून,नीपवेड स्थित आदर्श विद्यालय द्वारा आज लुई ब्रेल दिवस के अवसर पर अपना 66वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय में ब्रेल पठन और लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।

विद्यालय के प्राचार्य, अमित शर्मा ने इस अवसर पर सभी को बधाई दी और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ब्रेल लिपि का ज्ञान न केवल शिक्षा का माध्यम है, बल्कि यह आत्मनिर्भरता का प्रतीक भी है। उन्होंने छात्रों को इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशा रानी, भूत पूर्व अपर निदेशक, S.C.E.R.T. उत्तराखंड ने भाग लिया। उन्होंने ब्रेल लिपि के महत्व और इसके योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मामचंद प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय, आई.एम.ए., और मयंक शर्मा प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस विद्यालय के छात्र पठन -पाठन के अलावा पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों में भी अग्रणी हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें