बारहवीं के बाद जीवविज्ञान के क्षेत्र में करियर की संभावनायें -सचिन ढोडी

जो छात्र वर्ष 2024-25 में कक्षा 12 उत्तीर्ण करके जीव विज्ञान के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को तलाश रहे हैं उनके लिए जीव विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अनेक संभावनाएं हैं, जैसे सबसे पहले 12वीं के पश्चात NEET(National Eligibility cum Entrance Test) का एग्जाम देकर एमबीबीएस में फिजिशियन या सर्जन के तौर पर वे अपना कैरियर बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। यदि छात्र पैरामेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए वे ANM (Auxillary Nurse Midwifery), JNM/GNM(General Nursing and Midwifery )या पैथोलॉजी के विभिन्न कोर्स कर सकते हैं साथ ही रेडियो बायोलॉजी करके अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे कोर्स करके अपना भविष्य बना सकते हैं।इसके अलावा हाई स्कूल लेवल या 12 वीं के बाद फार्मेसी का कोर्स किया जा सकता है, जिसमें बी फार्मा और डी फार्मा के कोर्सेज होते हैं जहाँ छात्र फार्मेसी के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। इसके अलावा बायोकेमेस्ट्री और बायो फिजिक्स में भी करियर की बहुत संभावनाएं हैं साथ ही फोरेंसिक साइन्स के क्षेत्र में भी कैरियर बनाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। अगर आप जीव विज्ञान में रूचि व अच्छा ज्ञान रखते हैं तो आप बीएससी या इंटीग्रेटेड ग्रैजुएशन कोर्सेज करके एमएससी और B.ed करके इंटर स्तर पर जीव विज्ञान के प्रवक्ता बन सकते हैं तथा हाई स्कूल स्तर पर आप विज्ञान के शिक्षक बन सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप यूनिवर्सिटी या कॉलेज में लेक्चरर या प्रोफेसर के रूप में भी अपना करियर बना सकते है। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट के साथ पीएचडी तथा नेट क्वालीफाई करना होगा। इसके अतिरिक्त आप वैज्ञानिक जैसे जंतु वैज्ञानिक, वनस्पति वैज्ञानिक, कृषि वैज्ञानिक, अथवा वाइल्डलाइफ जीव वैज्ञानिक के तौर पर भी अपना करि यर बना सकते हैं। इसके अलावा आप फिजिकल थैरेपिस्ट और पशु चिकित्सक के तौर पर भी अपना कैरियर बना सकते हैं। आप चाहें तो साइंस जर्नलिस्ट या बायोटेक और फार्मास्यूटिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं। यहां पर जीव विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं यदि आप जीव विज्ञान का अच्छा ज्ञान रखते हैं तो आप निश्चित ही अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

-लेखक वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा में प्रवक्ता जीवविज्ञान के पद पर कार्यरत हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें