सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह के सबसे छोटे बेटों साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह और फतेह सिंह की त्याग, बलिदान,बहादुरी और शहादत को याद करते हुए राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय- बासोट, क्षेत्र – भिकियासैंण (अल्मोड़ा) में बाल वीर दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बलवीर सिंह व सामुदायिक शिक्षिका गीता उप्रेती व बच्चों द्वारा गुरु गोविन्द सिंह के इन वीर बेटों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए इनके त्याग व बलिदान को याद किया गया।
बच्चों द्वारा देशप्रेम के गीत व नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी गई । बच्चों को इन वीर बच्चों की शहादत के संबंध में शिक्षक बलवीर सिंह ने विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जानवी, दीपक,हर्षिता, कामना,दीपान्शु आदि उपस्थित थे।
|
|
बीर बालदिवस के अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)






