चेतन प्रसाद नौटियाल ने भेजा प्रधानमंत्री को प्रस्ताव

*ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाए : चेतन प्रसाद नौटियाल.       उत्तराखंड, देहरादून। उत्तराखंड के जिला टिहरी के कुवा गाँव के निवासी चेतन प्रसाद नौटियाल ने  ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव की वर्तमान अप्रत्यक्ष प्रणाली के प्रति असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन कर त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम प्रधान की तरह ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता से कराने का अनुरोध किया है। इस संबंध में श्री नौटियाल ने एक विस्तृत प्रस्ताव प्रधानमंत्री को भेजा है। उनका मानना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की वर्तमान अप्रत्यक्ष प्रणाली के कारण भ्रष्टाचार करने का अवसर मिलता है। जिला पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए करोड़ों धन व्यय करने के समाचार मिलते रहते हैं
ऐसे में नैतिक एवं मानवीय मूल्यों से सम्पन्न ईमानदार, संघर्षशील और सही -गलत कार्यों की पहचान रखने वाले व्यक्ति निर्वाचित नहीं हो पा रहे हैं। श्री नौटियाल के इस प्रस्ताव पर सोशियल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. चेतन प्रसाद नौटियाल शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उनकी छवि ईमानदार और नवाचारी अधिकारी के रूप में रही है।

Report Dr. Umesh Chamola

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें