भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा की हुई नई कार्यकारिणी गठित

*भारत ज्ञान विज्ञान समिति जनपद अल्मोड़ा का दो दिवसीय ज़िला सम्मेलन:-
उत्तराखंड, अल्मोड़ा। भारत ज्ञान विज्ञान समिति जिला – अल्मोड़ा का दो दिवसीय सम्मेलन शिक्षक भवन-अल्मोड़ा में दिनांक 21 एवम 22 सितम्बर 2025 को स्वर्गीय राधा बंगारी जी स्मृति में राधा बंगारी सभागार में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि रतन सिंह बंगारी  ने समिति के भावी क्रियाकलापों में पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
मुख्य वक्ता के तौर पर समिति के राज्य अध्यक्ष विजय भट्ट  ने कहा कि बच्चों को क्या,क्यों,कैसे आदि सवालों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
समिति की समता इकाई की राज्य संयोजक डॉ. उमा भट्ट ने कहा कि नई पंचायतीराज व्यवस्था में महिलाएं नेतृत्व के लिए आगे आ रही हैं।
आजीवन शिक्षा पर अपनी बात रखते हुए समिति की जिलाध्यक्ष डॉ. विजया ढौढ़ियाल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं बल्कि जीवन जीने की कला का ज्ञान कराना है।
जनवादी महिला समिति की प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता पांडे ने कहा कि वर्तमान में संवैधानिक मूल्यों का ह्रास होंने से आम जनता की बुनियादी जरूरतों और न्याय प्राप्ति  की दिशा में बहुत खामियां दिखाई दे रही हैं जिससे समता मूलक समाज की अवधारणा कमजोर हुई है।
सम्मेलन में समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी,ज़िला सचिव कृपाल सिंह शीला,उदय किरौला,अशोक कुमार पन्त,नीरज पन्त  ने भी अपने विचार रखे।
सम्मेलन में डाइट के पूर्व प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा,सरकार की आली की प्रधान पारुल उप्रेती,अशोक पंत, नरेन्द्रपाल सिंह, दिनेश पांडे,गिरीश मठपाल,प्रकाश जोशी,रश्मि नैनवाल,दीप्ति जोशी,पूजा जोशी,धर्मा बंगारी,प्रियंका बिष्ट,सीमा बजेली,रश्मि पन्त,चन्द्रकला वर्मा,भगवती गुसाईं,धारा बल्लभ पांडे,पवन ठाकुराठी एवम डाइट के रमेश रावत सहित जिले के विभिन्न विकास खण्डों से समिति के  सदस्यों ने प्रतिभागिता की ।
सम्मेलन के सांगठनिक सत्र से पहले स्वास्थ्य के मुद्दे पर चर्चा की गई । इसके  बाद उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में आई आपदाओं में हताहत लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
सम्मेलन के अंत में सांगठनिक सत्र में जिले की नई कार्यकारिणी का गठन निम्नवत किया गया-
संरक्षक- 1. रतन सिंह बंगारी 2. पारुल उप्रेती
अध्यक्ष-  
डॉ विजया ढ़ौढियाल
सचिव-  कृपाल सिंह शीला
कोषाध्यक्ष- अशोक कुमार पन्त
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- 1.प्रकाश जोशी 2. नरेंद्र पाल सिंह
उपाध्यक्ष- गोपाल सिंह गैड़ा
उप सचिव – श्री दिनेश पाण्डे
उप सचिव महिला- सरस्वती आर्या
महिला उपाध्यक्ष- श्रीमती चन्द्रकला वर्मा
समता संयोजिका- भगवती गुसाईं
सदस्य- श्री गिरीश मठपाल,प्रमोद तिवारी,नीरज पन्त,उदय किरौला,भगवत सिंह बगडवाल,मनोज कुमार आर्या ,अशोक पंत(हवालबाग) डॉ. पवनेश ठकुराठी, श्रीमती सोनू उप्रेती
आमंत्रित सदस्य- शंकर दत्त भट्ट, चंद्रमणि भट्ट, सी पी जोशी, जगमोहन चोपता, रमेश रावत व मीडिया प्रभारी के रुप में नीरज पन्त व नरेन्द्रपाल सिंह को सर्वसम्मति से नई जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया। दो दिवसीय सम्मेलन के अन्त में भारत ज्ञान विज्ञान समिति – अल्मोड़ा के जिला सचिव कृपाल सिंह शीला द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन व समापन पर सभी पदाधिकारियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें