जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल में हुआ साक्षरता सप्ताह का आयोजन

उत्तराखंड, भीमताल। 1 सितंबर 2025 से 8 सितंबर 2025 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल द्वारा अंतरर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें डीएलएड प्रशिक्षुओ,  व विभिन्न विद्यालयों के  छात्र-छात्राओं द्वारा विविध रचनात्मक गतिविधियाँ की गई। इसके अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाए गए, और कविता वाचन, नुक्कड़ नाटक,स्लोगन प्रतियोगिता व निबंध लेखन आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दिनांक 8 सितंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, भीमताल द्वारा एक रैली निकाल करके नुक्कड़ नाटक आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के समस्त प्रशिक्षुओं द्वारा भाग लिया गया । प्रभारी प्राचार्य ललित तिवारी द्वारा रैली को रवाना किया गया। समन्वयक डॉक्टर आरती जैन ने भारत सरकार के उल्लास कार्यक्रम  की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस अभियान के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तिओं को साक्षर करने  काअभियान चलाया जा रहा है। कविता मेहरा,   राजेश जोशी, डॉ पी एस बुंगला,  डॉक्टर सुमित पांडे, डॉक्टर ज्योतिर्मय मिश्रा, डॉक्टर संजय गुरुरानी  डॉक्टर हेम चंद्र तिवारी और राजेश पाण्डेय कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पी. एल.टम्टा ने कहा कि साक्षरता, अक्षर ज्ञान तक ही सीमित नहीं है अपितु इसके अंतर्गत जीवन कौशलों के विकास पर भी बल दिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें