उत्तराखंड, देहरादून।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड,
देहरादून के शैक्षिक शोध , सर्वे एवं मूल्याकन विभाग मे प्रवक्ता गणित के पद
पर कार्यरत डॉ0 मनोज कुमार शुक्ला का चयन सिक्किम राज्य के बोर्ड ऑफ
ओपन स्कूलिंग एन्ड स्किल एजूकेशन में माध्यमिक स्तर के गणित लेखक के रूप में किया गया
है। उनके द्वारा लिखित गणित के पाठों को माध्यमिक स्तर की दो पुस्तकों में
सम्मिलित किया गया जो कि सिक्किम राज्य के छात्र-छात्राओं द्वारा पढे जाएंगे । एर्स.सी.ई .आर.टी. उत्तराखंड के अकादमिक सदस्यों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की है। डॉ.शुक्ला का चयन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय
शिक्षा नीति 2020 के आलोक में राष्ट्रीय स्तर पर गठित पाठ्यचर्या क्षेत्र समूहः व्यावसायिक शिक्षा
हेतु भी किया गया है जिसके अंतर्गत उनके द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के लिए कक्षा 3 से 12 तक
पाठ्यचर्या एवं पाठ्यक्रम निर्माण एव एन.सी.ई .आर.टी. द्वारा इस वर्ष कक्षा 6 हेतु नवीन विकसित
पाठ्यपुस्तक ”कौशल बोध“ में लेखक के रूप में योगदान दिया गया है।
डॉ0 शुक्ला के वहद अकादमिक अनुभव एवं पाठ्यक्रम व पाठ्यपुस्तक विकास संबंधी विशिष्ट
योग्यताओं को ध्यान में रखते हए उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लेखक के रूप मे किया गया है । पूर्व में डॉ शुक्ला ने इग्नू द्वारा विकसित प्रशिक्षण माड्यूल में भी बतौर इकाई लेखक कार्य किया है। डॉ. शुक्ला
गणित विषय मे परास्नातक और एम.एड. के साथ-साथ शिक्षाशास्त्र विषय में यूस टेट एव
नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण हैं |उनके द्वारा लिखित 6 शोध पत्रों का प्रकाशन विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की
शोध पत्रिकाओं मे किया गया है । उनके द्वारा एर्स.सी.इ .आर.टी में गणित पाठ्यचर्या एवं पाठ्यक्रम
निर्माण, पाठयपुस्तक विकास एव गणित प्रशिक्षण माडयूल विकास, गणित प्रयोगशाला,बी.टी.सी. एव
डी.एल.एड. पाठयक्रम निर्माण, राज्य विज्ञान महोत्सव, इस्पायर अवार्ड, आदि विभिन्न कार्यां को
सफलतापूर्वक संपादित किया गया है |
|
डॉ मनोज कुमार शुक्ला का चयन सिक्किम राज्य के बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एन्ड स्किल एजूकेशन में माध्यमिक स्तर के गणित लेखक के रूप में

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)