*कौशलम कार्यक्रम से बच्चों में होगा उद्यमशील मानसकिता का विकास :सकलानी. उत्तराखंड, देहरादून। नौनिहालों में उद्यमशील मानसिकता के विकास को ध्यान में रखते हुए एस. सी. ई. आर. टी उत्तराखंड के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई है। यह कार्यशाला मसीही ध्यान केंद्र पुराना राजपुर में चल रही है। कार्यशाला के उदघाटन सत्र में अपर निदेशक एस. सी. ई. आर. टी. पदमेंद्र सकलानी ने आशा व्यक्त की कि यह कार्यक्रम बच्चों में उद्यमिता के प्रति सकारात्मक सोच का विकास करने में सफल होगा। इस कार्यशाला में सन्दर्भदाता के रूप में डॉ. मनोज कुमार शुक्ला,अनुजा मैठाणी, ऋतु कुकरेती और कविता कार्य कर रहे हैं। उद्यम लर्निंग फाउंडेशन से दिव्या चंदन, अरविन्द और सुकृतिका अपना योगदान दे रहे हैं। इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों के रूप में समस्त जनपदों से लगभग 80 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये मास्टर ट्रेनर कक्षा 9 और 11 में कौशलम पढ़ाने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर डायटों में प्रशिक्षण देंगे। कक्षा 10 और 12 के लिए मास्टर ट्रेनरों का पूर्व में आयोजित कार्यशालाओं में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कार्यशाला में इक्कीसवीं सदी के कौशलों सहकार्यता, रचनात्मक चिंतन, तार्किक चिंतन और उद्यमशील मानसिकता पर आधारित गतिविधियाँ समूहवार की जा रही है।
|
कौशलम कार्यक्रम से बच्चों में होगा उद्यमशील मानसिकता का विकास :सकलानी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)