उत्तराखंड, अल्मोड़ा,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय – कलझीपा जोशी, ब्लाक – स्याल्दे(अल्मोड़ा) की महक रावत का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय – चौनलिया के लिए हुआ है। महक के पिताजी द्वारा यह सूचना प्रयास समूह को फोन के माध्यम से दी गई । उन्होंने बालिका की इस सफलता का श्रेय प्रयास समूह की आनलाइन कक्षाओं को दिया। प्रयास समूह के समन्वयक कृपाल सिंह शीला ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सहयोगी रहे शिक्षक साथियों पवन कुमार, विशन रावत, हेमन्त कुमार, ललित मोहन पपनै, सुरेश देवतला, राजेश कुमार आदि शिक्षकों के साथ ही पूर्व डायट प्राचार्य – अल्मोड़ा जी.एस.गैड़ा व प्राचार्य ए.एम.पाण्डे का आभार व्यक्त किया है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल बच्चों द्वारा प्रयास समूह के आनलाइन कक्षाओं की सराहना की गई । प्रयास समूह के समन्वयक कृपाल सिंह शीला व सहयोगी शिक्षकों द्वारा बच्चों के इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ शुभकामनाएं दी गई हैं।
|
महक रावत का हुआ राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में चयन

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)