*आदलि कुशलि कुमाउनी मासिक पत्रिका- पिथौरागढ़ तत्वावधान में हुयी विविध प्रतियोगिताएं :- आदलि कुशलि मासिक पत्रिका के तत्वावधान में “मैं लेकै बोलि सक्छु कुमाऊनी “के तहत कुमाउनी बाल प्रतियोगिता – 2025 का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत प्राथमिक, जूनियर व सीनियर सभी वर्गों में भाषण,कहानी, कविता व लोककला ऐंपण की प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया गया था। यह कार्यक्रम आज राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट,क्षेत्र-भिकियासैंण(अल्मोड़ा ), उत्तराखंड में स्थानीय समन्वयक कृपाल सिंह शीला (स.अ.-विज्ञान) रा.जू.हा.-मुनियाचौरा, क्षेत्र – भिकियासैंण (अल्मोड़ा) के सहयोग से किया गया । इसमें ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित मुख्य अतिथि मोहनचन्द गड़ाकोटी द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।इसके बाद कुमाऊनी भाषा की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । प्राथमिक स्तर पर कुमाउनी भाषण, कविता, कहानी, लोककला ऐंपण में सोम्या कक्षा-5 रा.आ.प्रा.वि.- बासोट ने प्रथम, पूजा जीना कक्षा-5 रा.प्रा.वि.- विनोली ने द्वितीय व आरुष कक्षा -3 रा.आ.प्रा.वि.- बासोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिताओं में जूनियर वर्ग से पल्लवी कक्षा-7 रा.बा.उ.मा.वि.- -बासोट ने प्रथम, हर्षिता कक्षा-6 रा.बा.उ.मा.वि.-बासोट ने द्वितीय व मयंक बेलवाल कक्षा-8 आर.सी.एम.पब्लिक स्कूल-बासोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में उदिती कड़ाकोटी कक्षा-9 रा.बा.उ.मा.वि.-बासोट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका आमंत्रित मुख्य अतिथि मोहनचन्द गड़ाकोटी द्वारा निभायी गई । सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि गड़ाकोटी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। ‘कुमाऊनी बाल प्रतियोगिता -2025’ में सभी प्रतिभागी बच्चों जानवी डंगवाल,मयंक बेलवाल, सचिन उप्रेती,कामना, हर्षिता,पल्लवी, भावना लखचौरा, मोहित भंड़ारी द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर आॉंगनबाड़ी कार्यकत्री देवन्ती देवी भी उपस्थित रहीं। स्थानीय कार्यक्रम संयोजक द्वारा आदि कुशलि पत्रिका की प्रकाशक एवं संपादक डॉ सरस्वती कोहली , प्रसार व्यवस्थापक होशियार सिंह ज्याला, रमेश हितैषी, जनार्दन उप्रेती,रमेश सोनी, डॉ.नीरज जोशी व कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि मोहनचन्द गड़ाकोटी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक व संकुल समन्वयक सहित सभी प्रतिभागी बच्चों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।
|