पाठ्यक्रम विभाजन कार्यशाला हुई सम्पन्न

उत्तराखंड, देहरादून।     राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा कक्षा 3 से 8 तक की कक्षाओं के लिए विषय वार पाठ्यक्रम विभाजन कार्यशाला का समापन हो गया है । यह कार्यशाला 11 जून से शुरू हुई थी। इस कार्यशाला में कक्षा 3 से 8 तक की कक्षाओं के पाठ्यक्रम का महीने वार विभाजन किया गया । यह कार्य इसलिए महत्वपूर्ण है कि शिक्षकों को इससे पता चल पाएगा कि उन्हें किस महीने कितना पाठ्यक्रम पूरा करना है? पाठ्यक्रम से संबंधित कौन सी गतिविधियाँ होंगी?  यह भी सुझाया गया है । कार्यशाला के समापन के अवसर पर सहायक निदेशक डॉ. कृष्णा नन्द बिजलवाण ने कहा कि पाठ्यक्रम विभाजन से शिक्षकों को अपने विषय की शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को चलाने में सुविधा होगी। कार्यशाला के समन्यवक सुनील भट्ट ने सभी उपस्थित विशेषग्यो को निर्धारित समय में पाठ्यक्रम विभाजन कार्य को पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया । इस कार्यशाला में विज्ञान और पर्यावरण अध्ययन विषय में पाठ्यक्रम विभाजन के लिए बनाए गए कोर ग्रुप में डॉ. दिनेश रतूड़ी, डॉ. उमेश चमोला, राकेश चंद्र, प्रेरणा बहुगुणा, अर्चना पंत, डॉ. प्रिया जैसवाल, आलोक, अवनीश और गिरीश बड़ोनी विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित रहे । डॉ. गंगा घुघत्याल, ज्योत्स्ना रतूड़ी, जगदम्बा कुकरेती, सुमन सेमवाल, रजनी रावत, विजय, हेमंत चौकियाल और विजय आनंद नौटियाल ने सामाजिक विज्ञान कोर ग्रुप के विशेषज्ञ के रूप में कार्य किया । गणित में डॉ. मनोज कुमार शुक्ला, नीलम पंवार, लक्ष्मी सजवाण, रुचि पुंडीर, अनामिका, प्रवीण उनियाल, बबीता सजवाण, ललित पाण्डेय और अनीता नौटियाल के द्वारा पाठ्यक्रम विभाजन का कार्य किया गया । अंग्रेजी के कोर ग्रुप में सुधा पेंन्युली, गोपाल घुघत्याल, उर्वशी, भाग्य श्री, पूनम, ममता बहुगुणा, सुनैना कंडारी, राजेश खत्री और ममता बड़ोनी सम्मिलित रहे । हिन्दी और संस्कृत पाठ्यक्रम विभाजन का कार्य डॉ. साधना डिमरी, खजान सिंह, कनकलता सेमवाल गीता भट्ट, वरतुल, संगीता फरासी, डॉ. सुरेन्द्र आर्यन, दिनेश रावत, पूनम घिल्डियाल और दीक्षता के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के अंबरीश बिष्ट और भुवनेश पंत भी मौजूद रहे । Report by -Dr. Umesh Chamola.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें