संस्कृत समर कैम्प का पर्यावरण संबंधी गतिविधियों के साथ हुआ समापन

उत्तराखंड, लामाचौड़,

विश्व पर्यावरण दिवस आयोजन के साथ संस्कृत समर कैम्प का समापन: वृक्षारोपण व चित्रकला के संग”
राजकीय इंटर कॉलेज, लामाचौड़ में संचालित दस दिवसीय संस्कृत समर
कैम्प का समापन हुआ। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में
प्रेरणाप्रद गतिविधियों के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को प्रकृति के संरक्षण और
संस्कृत भाषा के समन्वय से जोड़ा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृत प्रार्थना, योगाभ्यास और ध्यान
से हुई। विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मानसिक एकाग्रता,शारीरिक संतुलन एवं आत्मचिंतन का अभ्यास
किया।
इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कोस्तुभानंद लोहनी सहित शिक्षक–घनश्याम भट्ट,
मनोज कुमार पाण्डेय, योगेशचन्द्र जोशी,
पूजा पाण्डेय, कार्यालय स्टाफ – हरेन्द्र मेलकानी,
कमला जोशी, ललित गोस्वामी , सुनीता, मनोज कुमार तथा
छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। सभी ने औषधीय, फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। विद्यालय परिसरमें “वृक्षः जीवनाय”, “प्रकृति: रक्षति रक्षिताः” जैसे संस्कृत नारों की गूंज ने वातावरण को चेतनता से भर दिया।
इसके बाद“प्रकृति-संरक्षणम्” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों ने जल, वायु,वृक्ष, पृथ्वी एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्र
प्रस्तुत किए, जिनमें संस्कृत के प्रेरणास्पद नारे जैसे – “जलमेव जीवनम्”, “वृक्षाः न हन्तव्या:” आदि अंकित किए गए।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य
कौस्तुभानंद लोहनी के उदबोधन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि “प्रकृति और संस्कृति का संतुलन ही स्वस्थ जीवन का आधार है। संस्कृत भाषा हमें न केवल वैचारिक अनुशासन देती है, बल्कि प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाती है।” उन्होंने विद्यार्थियों से संस्कृत एवं पर्यावरण दोनों
के प्रति सजग और निष्ठावान बने रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता मेंभाग लिया तथा 25 से अधिक छात्र- छात्राओं
ने वृक्षारोपण में भागीदारी की। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पर्यावरणीयसंदेश युक्त उपहार प्रदान किए गए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें