उत्तराखंड, नैनीताल।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल में आयोजित संस्कृत संभाषण के दूसरे दिन डीएलएड प्रशिक्षुओं ने संस्कृत भाषा से संबंधित विभिन्न शब्दावलियों को सीखा।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर प्राचार्य सुरेश चंद्र आर्य के मार्गदर्शन में संदर्भदाता डॉ सी पी उप्रेती और डॉ जगदीश चंद्र पांडेय द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण, श्लोक गायन एवं शिविर गीत से हुई।
इसके बाद प्रशिक्षुओं ने संस्कृत में गिनती, समय ज्ञान व संस्कृत में दिनों के नाम सीखे।
कार्यक्रम में डॉ. पी.एस. बुंग्ला, डॉ. संजय गुरूरानी, डॉ. हेमचंद्र तिवारी, डॉ. ज्योतिर्मय मिश्र, आदि उपस्थित रहे।