समर कैम्प के सातवें दिन रही बच्चों की सक्रिय सहभागिता (Active Participation of Children in seventh day of summer camp )

भारतीय भाषा समर कैम्प में पर्यावरण से संबंधित गतिविधियों में बच्चों ने की सक्रिय प्रतिभागिता :-(Active participation of children in seventh day of summer camp)
उत्तराखंड, अल्मोड़ा। भारतीय भाषा समर कैम्प के सातवें दिवस पर समर कैम्प केन्द्र – राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट ( भिकियासैण) में प्रात: सभी बच्चों द्वारा गढ़वाली वंदना के बाद योगाभ्यास किया गया। इसमें अनुलोम – विलोम, कपालभाति और भ्रामरी का योगाभ्यास कराया गया। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में दिवसवार प्रस्तावित गतिविधियों के अनुसार सन्दर्भदाता शिक्षकों के द्वारा बच्चों को पर्यावरण संबंधित प्रश्नोतरी कराई गई । अनमोल ,बबीता, निर्मला और सोम्या के द्वारा वृक्षों के महत्व पर अपनी बात रखी गई । वाद – विवाद प्रतियोगिता में हर्षिता भंडारी , तनु, कामना उप्रेती , हर्षिता कड़ाकोटी और निशा ने भाग लिया। मुख्य सन्दर्भदाता कृपाल सिंह शीला , दयाशंकर गिरी और ठाकुर पाल सिंह ने बच्चों को अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए अजैविक कचरे का समय – समय पर निपटारा किये जाने पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि हमारा पर्यावरण साफ ,स्वच्छ हो, इसके लिए हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। जब पेड़ -पौधे हैं तब हम हैं। पेड़ – पौधों के बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सातवें दिवस पर 29 बच्चों की उपस्थिति रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें