उत्तराखंड, लामाचौड़। * राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ में मेधावी छात्रों को साइकिल वितरण, संस्कृत समर कैम्प भी रहा आकर्षण का केंद्र।
राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ में भारतीय स्टेट बैंक, कटघरिया शाखा के सौजन्य से कक्षा 9 से 12 तक के 12 मेधावी छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। यह साइकिलें बैंक द्वारा अपनी सीएसआर योजना के तहत 31 मई को विद्यालय को प्रदान की गई थीं, जिनका वितरण आज विधिवत रूप से किया गया।
साइकिल वितरण कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक राजवर्धन , विजया लक्ष्मी पाण्डेय और दीपक कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वयं साइकिलें प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में छात्रा ममता रावत को “इन्सपायर्ड अवार्ड छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र” भी दिया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी, पीटीए अध्यक्ष लता पन्त, प्रवक्ता मोहन चन्द्र जोशी, दीपक कुमार पाण्डेय, घनश्याम भट्ट, मनोज कुमार पाण्डेय, पूजा पाण्डेय सहित अनेक शिक्षकगण तथा अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राधेश्याम मेलकानी (प्रधान सहायक) और कमला जोशी (परिचारिका) का विशेष सहयोग रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कौस्तुभानंद लोहनी ने बैंक के इस सामाजिक उत्तरदायित्व की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बताया और सभी का आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में विद्यालय में गत 27 मई से संचालित संस्कृत समर कैम्प की गतिविधियाँ भी छात्रों को भाषा, संस्कृति एवं जीवन मूल्यों से जोड़ने में सफल रही हैं। यह कैम्प अब 5 जून – विश्व पर्यावरण दिवस तक बढ़ा दिया गया है।
प्रत्येक दिन की शुरुआत सरस्वती वंदना, प्राणायाम, ध्यान एवं संस्कृत संभाषण से की जा रही है। विविध विषयों – संगीत, भूगोल, विज्ञान, कला व नाट्य – को संस्कृत माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है। घनश्याम भट्ट, मनोज कुमार पाण्डेय और पूजा पाण्डेय द्वारा कैम्प का समन्वय किया जा रहा है।
5 जून को पौधारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता और पर्यावरणीय संदेशों के साथ कैम्प का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जो विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने और पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व का बोध कराने का माध्यम बनेगा। विद्यालय के स्टाफ द्वारा बताया गया कि
यह आयोजन न केवल छात्र-छात्राओं को शैक्षिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कर रहा है, बल्कि सामाजिक सहभागिता और प्रेरणा का एक आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा है।