डॉ. सेमल्टी और मदन मोहन जोशी को दी गई विदाई

उत्तराखंड,देहरादून, राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड (एस. सी. ई. आर. टी ) में प्रवक्ता पद पर कार्यरत डॉ. शक्ति प्रसाद सेमल्टी और मदन मोहन जोशी को विगत 31 मई को सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में एस. सी. ई. आर. टी. स्टाफ द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर एस. सी. ई. आर. टी. के आई. टी विभाग द्वारा दोनों प्रवक्ताओं के शैक्षिक अवदान पर बनाई गई डाकुमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बंदना गर्बयाल ने कहा कि इन दोनों प्रवक्ताओं द्वारा उत्तराखंड की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए गए। वे समर्पण और सेवा की भावना से ओतप्रोत रहे। अपर निदेशक एस. सी. ई. आर. टी. पदमेन्द्र सकलानी ने कहा कि श्री जोशी और डॉ. सेमल्टी के द्वारा किया गया कार्य नई पीढ़ी को दिशा देने का कार्य करेगा। कार्यक्रम का संचालन सुनील भट्ट ने किया। ज्ञात हो कि श्री जोशी की छवि एस. सी. ई. आर. टी, समग्र शिक्षा, प्रोजक्ट कार्य के जानकार व्यक्ति की रही है जबकि डॉ. सेमल्टी के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा निर्देशों के क्रम में नवीन पाठ्यपुस्तकों के लेखन में भूमिका निभाई गई। डॉ. सेमल्टी के द्वारा गढ़वाल के संस्कृत अभिलेखों में गढ़वाली भाषा के स्वरूप पर पुस्तक लिखी गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें