उत्तराखंड, देहरादून।
जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून की पहल पर राजकीय इंटर कालेज माजरीमाफी डोईवाला देहरादून में शिक्षक राजेन्द्र चौधरी के मार्गनिर्देशन में बच्चों द्वारा CodeYogi प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन कर कोर्स ज्वाइन किया गया ।
शिक्षक राजेन्द्र चौधरी ने न्यूज ओसियन बताया कि यह सीखने का एक ऑनलाइन र्प्लेटफ़ॉर्म है जो विशेष रूप से सॉफ्टवेयर बनाने और प्रोग्रामिंग से सम्बंधित कौशलों को सिखाने के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं को इंडस्ट्री के हिसाब से तैयार करना है, ताकि वे तकनीकी से सम्बंधित नौकरियाँ पा सकें।
इसमें मेंटर्स के रूप में IIT दिल्ली के स्नातको द्वारा लाइव कक्षाएँ चलाई जाती हैं और हर छात्र को गाइड किया जाता है।। यह प्लेटफार्म बच्चों को software और Apps बनाने में सहायक है। यह एक मुफ्त कोर्स है इसमे रजिस्ट्रेशन कर बच्चे इनके what’s app एवं Telegram पर sign – up कर इसका लाभ ले सकते हैं।
|
|
राजेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में बच्चों ने कोडयोगी प्लेटफार्म पर किया रजिस्ट्रेशन
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)






