क्या आप जानते हैं आप धरती के सबसे बड़े विजेता हैं! कैसे ?मैं आपको बताता हूं आपने न जाने कितने करोड़ लोगों को पीछे छोड़कर इस पृथ्वी की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा जीती है, लेकिन शायद आपको यह पता ही नहीं है। आपने लगभग 39 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 जीवन को हराया है तब जाकर आप इस धरती पर उत्पन्न हुए। मैं बात कर रहा हूं शुरुआत से जहां से हमारा जीवन आरंभ होता है अर्थात फर्टिलाइजेशन की प्रक्रिया से ठीक पहले जब पिता के द्वारा स्पर्म इजेकुलेट किए जाते हैं तो लगभग 40 करोड़ स्पर्म स्त्री की योनि में स्खलित होते हैं, वे 40 करोड़ स्पर्म जीव बनने के लिए ब्रह्माण्ड का सबसे बड़ा मुक़ाबला लड़ते हैं, लेकिन उनमें से कोई एक ही स्पर्म जो सबसे ज्यादा काबिल होता है सबसे ज्यादा योग्य होता है वह स्पर्म इस कड़े संघर्ष में एक लंबी यात्रा करने के बाद अंड कोशिका को फर्टिलाइज करने में सफल हो पता है, जबकि बाकी के स्पर्म्स नष्ट हो जाते हैं और जब अंड कोशिका फर्टिलाइज हो जाती है तब एक नया जीव पैदा होता है फिर चाहे वह मनुष्य का हो या फिर अन्य किसी जानवर का। तो इसका अर्थ है कि हमने अपने शुरुआत के दिनों में ही दुनिया का सबसे बड़ा कंपटीशन जीता है यानी अगर हम उस लड़ाई को हार जाते तो आज हमारी जगह कोई और अस्तित्व में होता आज हमारे स्थान पर कोई और ही मनुष्य होता ।इसलिए आपके जीवन की जो अन्य प्रतिस्पर्धाएं हैं, कंपिटीशन है उनसे घबराइए मत, हार होने पर निराश नहीं हों बल्कि आगे बढ़िये ये सोचकर कि आपने करोड़ों को हराकर इस धरती में पांव रखा है, जन्म पाया है।
आप महान विजेता है इस बात को हमेशा ध्यान में रखियेगा।
सचिन ढोडी
प्रवक्ता रा0इ0का0 खरोडा
चकराता देहरादून
|
हम सभी विजेता हैं -सचिन ढोंडी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)