उत्तराखंड, देहरादून। शिक्षकों से मिनिस्टरियल प्रकृति के कार्य न करवाए जाने के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के साथ ही यह पत्र समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को सम्बोधित है। इस पत्र में निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा से अनुरोध किया गया है कि जहाँ मिनिस्टरियल कर्मी नहीं हैं वहाँ कार्मिकों की पूर्ति के संबंध में कार्यवाही की जाए। समय -समय पर यह बात सामने आती रहतीं है कि शिक्षकों से मिनिस्टरियल कार्य करवाए जाने के कारण उनका शिक्षण का मूल कार्य पीछे रह जाता है। पत्र में ऐसे विद्यालयों को चिह्नत करने का निर्देश भी दिया गया है। अब देखना यह है कि शिक्षकों से मिनिस्टरियल कार्य न करवाए जाने संबंधी यह निर्देश जमीनी स्तर पर कितना प्रभावी सिद्ध होगा? बहरहाल इस कदम का स्वागत तो किया जाना चाहिए।
|
|






