उत्तराखंड, अल्मोड़ा,जनता इण्टर कालेज – बाजान,क्षेत्र-भिकियासैंण में प्रारम्भ हुई मातृभाषा कक्षाएं :-
उत्तराखंड लोक-भाषा साहित्य मंच – दिल्ली के तत्वावधान में दिनांक 28 अप्रैल, 2025 से जनता इंटर कालेज- बाजन,क्षेत्र- भिकियासैंण में ग्रीष्मकालीन कुमाउनी भाषा की कक्षाएं शुरू हो गई हैं l मातृभाषा कक्षा का शुभारम्भ कुमाउनी सरस्वती वंदना ” दैण है जये माँ सरस्वती ” के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक अध्यापिका व कुमाउनी साहित्यकार प्रभा बिष्ट, संयोजिका भारत ज्ञान विज्ञान समिति ब्लॉक- भिकियासैंण द्वारा की गई । कुमाऊनी भाषा का महत्व बताते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज के समय में हमें अपनी कुमाऊनी भाषा को संरक्षण देने की अत्यधिक आवश्यकता है l तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश पंत द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। उन्होंने न केवल कुमाउनी भाषा के संरक्षण पर बल दिया अपितु यह भी बताया कि आज हम अपन घरों में अपनी मातृभाषा कुमाऊनी का बहुत कम प्रयोगकरते हैं, जबकि अन्य प्रदेशों के लोग अपनी मातृभाषा में बात करने पर गर्व महसूस करते हैं। इसी कारण उनकी भाषा फल-फूल रही है। हमारी मातृभाषा कुमाऊनी बहुत समृद्ध, सुदृढ़ और सुसंस्कृत भाषा है। हमें इस पर गर्व होना चाहिए। हमरी भाषा हमारी पहचान है। । हमें इसका अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। मातृभाषा कक्षा संयोजिका प्रभा बिष्ट ने उत्तराखंड लोक – भाषा साहित्य मंच -दिल्ली, भारत ज्ञान विज्ञान समिति ,शिक्षा विभाग व इन मातृभाषा की कक्षाओं को उत्तराखंड के कुमाउँ मंडल के जिलों तक पहुँचाने में मुख्य सहयोगी रहे कृपाल सिंह शीला का आभार व्यक्त किया । अपनी मातृभाषा को बचाने व उसे संरक्षण देने में इन कक्षाओ का संचालन एक बहुत ही अच्छी पहल है। निश्चित तौर पर इसके परिणाम बहुत अच्छे रहेंगे हमारे जो बच्चे महानगरों में रहते हैं उनके लिए इस प्रकार के प्रयास किए जाने से वह अपनी जड़ों से जुड़े रहेंगे।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक आनंद सिंह डंगवाल, नवीन प्रफुल्ल,भगवत सिंह व कार्यक्रम के सहसंयोजक श्रीश प्रकाश,मनोज भाकुनी,दिनेश नेगी सहित सभी 35 छात्र -छात्राओं की उपस्थिति रही।अन्त में मातृभाषा कक्षा संयोजिका द्वारा सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए जानकारी दी गई कि इन कक्षाओं का संचालन 15 मई, 2025 तक किया जाएगा।मातृभाषा की कक्षा में कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया l
|
मातृभाषा कक्षाएँ हुई शुरू

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)