उत्तराखंड, गुप्तकाशी, केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली केदारनाथ धाम जाने के तैयार हो गई है। आज यह डोली ऊखीमठ में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी। यह विभिन्न पड़ावों से गुजरते हुए केदारनाथ पहुँचेगी। आज पहले पैदल पड़ाव में यह डोली शिवजी के गुप्तवास गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर में विश्राम करेगी। डोली के केदारनाथ पहुँचने पर केदारनाथ धाम के कपाट खोल लिए जाएंगे।
|
|






