रिपोर्ट – डॉ. उमेश चमोला उत्तराखंड, देहरादून, राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस. सी. ई. आर. टी.) उत्तराखंड में अपर निदेशक पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार रावत इस मार्च (2025) को सेवानिवृत्त हो गए हैं। श्री रावत की छवि एक ईमानदार प्रशासक,गहन अध्येता अकादमिक अधिकारी की रही है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी, निदेशक एन. आई. ओ. एस., विभागाध्यक्ष, संयुक्त निदेशक और अपर निदेशक एस. सी. ई. आर. टी. जैसे पदों पर कार्य किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में भी श्री रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कुछ समय पहले ही श्री रावत ने एन. आई. ओ. एस से संस्कृत विषय में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। गत वर्ष उन्होंने दर्शन शास्त्र विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET ) उतीर्न की थी । श्री रावत का मानना है कि स्वाध्याय उम्र के किसी पड़ाव पर समाप्त होने वाला कर्म नहीं है अपितु यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। श्री रावत गढ़वाली के साथ ही अंग्रेजी, हिन्दी और संस्कृत भाषा में विचार अभिव्यक्ति की सफल क्षमता रखते हैं। न्यूज ओसियन श्री रावत को सेवानिवृत्ति के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित करता है।
|