धूमधाम से आयोजित हुआ विदाई कार्यक्रम

अल्मोड़ा, उत्तराखंड,राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट, क्षेत्र – भिकियासैंण में कक्षा- 5 के बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उनके जूनियर सहपाठी साथियों, शिक्षकों व स्टाफ द्वारा विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मंचस्थ अतिथियों द्वारा मॉ शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ की गई । इसके उपरांत बच्चों द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी.एस.गिरी ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कक्षा-5 उत्तीर्ण सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। बच्चों द्वारा कार्यक्रम के बीच-बीच में उत्तराखंड के विविध लोकगीतों में अपनी नृत्य प्रस्तुति से सबका मन मोहा। कक्षा-5 की छात्रा जानवी डंगवाल और छात्र दीपांशु चौनाल ने विदाई समारोह के आयोजन पर शिक्षकों व जूनियर साथियों का आभार व्यक्त किया। कक्षा-4 की सौम्या रावत और प्रिंस नेगी ने विदाई लेने वाले साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बलवीर सिंह ने बच्चों के उज्ज्ववल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि सभी बच्चे परिश्रम से जीवन में आगे बढेगे। सभी मंचस्थ अतिथियों रीता देवी,पूजा देवी,भावना देवी (अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति ),दीपा देवी (उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन .समिति ), नन्द किशोर उप्रेती (संरक्षक),ने विदाई ले रहे बच्चों को हार्दिक बधाई और शुभकामना प्रेषित करनेके साथ उन्हें जीवन में आगे बढ़ विद्यालय, क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करने को प्रेरित किया। बच्चों को प्रेरक शिक्षिका निकिता, गीता उप्रेती और अभिभावक रामदत्त उप्रेती द्वारा भी शुभकामना दी गई । सभी बच्चों को विदाई को यादगार बनाने रखने के लिए पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नवाचारी शिक्षक कृपाल सिंह शीला द्वारा भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चे यहां से अच्छाईयां लेकर जाये, बुराई को यहीं छोड़कर अपना जीवन सफल बनायें। विदाई समारोह में गीता देवी,पुष्पा देवी, दीपा देवी,मीना देवी,ज्योति देवी,सन्तोषी देवी,ममता देवी,अनीता देवी,कमला देवी, बबीता देवी , और पूर्व छात्र उपस्थित थे। अन्त में समापन पर कृपाल सिंह शीला द्वारा इस विदाई समारोह को सफल बनाने में लगे सभी सहयोगियों, अभिभावकों,शिक्षकों व बच्चों का आभार व्यक्त किया। हर्षोल्लास के साथ विदाई समारोह का समापन हुआ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें