राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित ऑनलाइन कक्षाओं का हुआ समापन

अल्मोड़ा। राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा तैयारी के लिए दि०- 27 फरवरी से 08 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन संचालित कक्षाओं का समापन पूर्व डायट प्राचार्य-अल्मोड़ा गोपाल सिंह गैड़ा व ललित मोहन पाण्डे द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आशा व्यक्त की कि ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से प्राप्त ज्ञान बच्चों के लिए उपयोगी रहा होगा। ज्ञात हो कि यह ऑनलाइन कार्यशाला दि०- 27 फरवरी से 08 मार्च, 2025 तक नियमित रुप से सायं 06:30 से 08:00 बजे तक संचालित की गई । इसमें अल्मोड़ा जिले के विभिन्न विकासखंडों से 40 बच्चों ने भाग लिया।ऑनलाइन कक्षा के प्रथम दिवस पर नवाचारी शिक्षक पवन कुमार द्वारा हिंदी भाषा व द्वितीय दिवस में विशन रावत द्वारा गणित विषय , तृतीय दिवस में ललित मोहन पपनै व अमित कुमार पाण्डे द्वारा गणित विषय , चतुर्थ दिवस पर हेमन्त कुमार द्वारा पैटर्न पर, पंचम दिवस पर गोपाल सिंह रावत व पवन कुमार द्वारा हिंदी भाषा, छटे दिन कृपाल सिंह शीला व पवन कुमार ने मानसिक परीक्षा व गणित विषय पर सप्तम दिवस पर शिवदत्त बेलवाल द्वारा गणित विषय पर अष्ठम् दिवस पर विशन सिंह रावत द्वारा गणित के पूर्व वर्षों में पूछे गये सैट का अभ्यास कराया गया। आठवें दिवस पर उप शिक्षा निदेशक समग्र शिक्षा व डायट प्राचार्य चमोली आकाश सारस्वत ने बच्चों को परीक्षा में सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लगातार परिश्रम करना आवश्यक होता है।नौवें दिवस पर राजेश कुमार द्वारा मानसिक परीक्षा व गणित विषय पर व समापन दिवस दशम् दिवस पर विशन सिंह रावत द्वारा गणित में पूछे गये पूर्व सैट का प्रत्येक प्रश्न को गणित के सूत्रों व तकनीकी का बेहतर उपयोग करने हुए दोतरफा संवाद के साथ अभ्यास कराया गया । गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में सहयोगी रहे शिक्षकों के सहयोग के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का समन्वयन कर रहे कृपाल सिंह शीला ने सभी प्रतिभागी बच्चों, सहयोगी शिक्षकों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करने के साथ सभी बच्चों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने को शुभकामनाएं दी ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें