सेवानिवृत्ति पर दी शिक्षक को भावपूर्ण विदाई

पी. एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हर्बटपुर देहरादून में कार्यरत शिक्षक  कुलवीर सिंह भंडारी को सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनींद्र बड़थवाल ने कुलवीर सिंह भंडारी के शिक्षक के रूप में योगदान की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। श्री भंडारी ने वर्ष  1999 में  एलटी सामान्य के शिक्षक के रूप में अपनी सेवा शुरू की। वर्ष 2004 से  2019 तक उन्होंने डायट टिहरी में सेवा दी। इसके बाद इंटर कॉलेज देवप्रयाग  में शिक्षण करने के बाद उनका स्थानांतरण  पी,एम,श्री.रा.इ.का.हरबर्टपुर में हुआ जहां से वे सेवानिवृत्त हुए।  विदाई कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक हेमंत राज,जय सिंह चौहान,जगमोहन असवाल, के. पी. सती,लक्ष्मण नौटियाल,जीतेन्द्र गोस्वामी,शशि देवली,विनीता त्रिपाठी,राजेश्वरी देवी,मुकेश उनियाल,जे. पी. जोशी,हितेंद्र रावत,रवि अग्रवाल,नीलिमा मनवाल,पुष्प लता,हेमलता साहू,निशा खत्री,नीलम डिमरी,नेहा ध्यानीऔर अनिल पंवार ने श्री भंडारी से जुडी यादों को साझा किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें