नई दिल्ली, प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में काव्यांश प्रकाशन द्वारा प्रकाशित जागर पुस्तक का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि और सम्पादक इब्बार रब्बी ने कहा कि
सामयिक हलचल, कला- सौंदर्य, साहित्य व संस्कृति को समेटे जागर का यह अंक ऐसे कठिन समय में एक जरूरी पहल है। कवि राजेश सकलानी व पत्रकार अरविंद शेखर के संपादन में प्रकाशित इस अंक में अधिकांश प्रतिष्ठित लेखकों व कवियों की रचनाएं सम्मिलित की गई हैं, जिसको पढ़ा व स्वागत किया जाना चाहिए। कवि व अनुवादक प्रभाती नौटियाल ने कहा कि कवि राजेश सकलानी के संपादन में जागर का प्रकाशन स्वागत योग्य प्रयास है। कहानीकार व संपादक पंकज बिष्ट ने कहा कि वास्तव में जागर ऐसे इस कठिन समय में उन तमाम रचनाओं को सामने रखता है, जिस पर विमर्श किया जा सकता है। कहानीकार महेश दर्पण ने जागर पर समीक्षात्मक टिप्पणी प्रस्तुत की। जागर के संपादक राजेश सकलानी ने विस्तार से प्रस्तुत अंक के बारे में बात की,उन्होंने कहा कि इस अंक में आज़ादी के बाद के कुछ विद्वान लेखकों व युवा रचनाकारों के पाठ शामिल हैं। लोक भाषाओं में लिखित कुछ रचनाओं के हिंदी अनुवाद भी एक खंड में आये हैं। उन्होंने कहा कि कुल जमा जागर का उद्देश्य ऐसी सृजनात्मक संस्कृति की तलाश है, जिसमें मानवीय गरिमा को कोई ठेस न पहुंचे। 
अंत में काव्यांश प्रकाशन के प्रबोध उनियाल ने सभी अतिथियों का आयोजन में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। 
लोकार्पण के इस अवसर पर साहित्यकार सुधांशु गुप्त ,सुधेन्दु झा, केशव चतुर्वेदी, हीरालाल नागर, नंदकिशोर हटवाल, रमाकांत बेंजवाल, बीना बेंजवाल, गणेश कुकशाल गणी, अरुण असफल, शूरवीर रावत ,सुजाता व पुष्पलता ममगाई, अरविन्द शेखर आदि की उपस्थिति रही।
|
|
विश्व पुस्तक मेला में हुआ जागर पुस्तक का लोकार्पण
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)






