अल्मोड़ा,भारत ज्ञान विज्ञान समिति जिला इकाई – अल्मोड़ा की बैठक भारत ज्ञान विज्ञान समिति की जिला अध्यक्ष डॉ. विजया ढौढ़ियाल के आवास पर आयोजित की गई। इसमें भारत ज्ञान विज्ञान राज्य सम्मेलन व समता के तहत उदयपुर (राजस्थान) में आयोजित समता संवर्धन कार्यशाला और कोलकाता में हुए चार दिवसीय आल इंडिया साइंस पीपल नेटवर्क के राष्ट्रीय सम्मेलन के संबंध में डॉ. ढौढ़ियाल द्वारा जानकारी दी गई ।
बैठक में भारत ज्ञान विज्ञान समिति को मजबूती प्रदान करने व समिति के आगामी कार्यक्रमों का एक वार्षिक कलेंडर तय करने की बात को प्रमुखता से रखा गया । बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव उदय किरौला द्वारा किया गया। बैठक में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य, जिला व ब्लाक के पदाधिकारी पी.सी. तिवारी, नरेन्द्र पाल,डॉ. चन्द्रकला वर्मा, धर्मा बंगारी,डॉ. पवनेश ठकुराठी,पारु उप्रेती,प्रेमा गड़कोटी,भगवती गुसाईं, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, गिरीश चन्द्र मठपाल की प्रमुख उपस्थिति रही। बैठक के अंत में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव कृपाल सिंह शीला ने सभी का आभार व्यक्त किया।
|
|
भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा की बैठक हुई आयोजित
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)






