बच्चों को भारतीय संविधान की जानकारी दी

श्री गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज गोबिंद नगर, रेस कोर्स देहरादून में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। प्रातः निर्धारित समय पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 गुरप्रीत कौर के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और समवेत स्वर से राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं के द्वारा देश भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर व मनोहर प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का कुशल संचालन नीलम जीत कौर ने किया ।इसके बाद विद्यालय की मेधावी छात्राओं को प्रधानाचार्या तथा खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं विद्यालय की प्रबंध संचालक हेमलता गौड़ द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया, साथ ही सभा में उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा भी छात्राओं को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़, प्रधानाचार्या डॉ0 गुरप्रीत कौर एवं प्रवक्ता सचिन डोडी ने छात्राओं को भारत के संविधान एवं इसके इतिहास से संबंधित जानकारी दी।अंत में प्रधानाचार्या द्वारा सभी आमन्त्रित अतिथियों, अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें