नगर निकाय मतदान और सोशल मीडिया की भूमिका -डॉ उमेश चमोला

25 जनवरी 2025, देहरादून, नगर निकाय मतदान संपन्न हुआ। इधर सोशल मीडिया में कुछ विडिओ देखने को मिल रहे हैं। इनमे दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग मतदान टीम का घेराव कर पीठासीन अधिकारी से कह रहे हैं कि मतपेटी दिखाओ, सील कर रखी है या नहीं? कुछ लोग मतपेटी के सील न होने पर प्रश्न उठा रहे हैं। विडिओ प्रसारित करने वाला मीडिया /प्रस्तुतकर्ता तथ्यपरक बातों को विडिओ के साथ रख नहीं रहा है। ऐसे में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। इस लोकतान्त्रिक कार्य में मीडिया की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया को चुनाव की पूरी प्रक्रिया का ज्ञान प्राप्त कर अपनी पोस्ट बनानी चाहिए। चुनाव की प्रक्रिया में मतदान से पहले मतदान पेटी को पार्टियों के एजेंटों की उपस्थिति में सीलबंद किया जाता है। उस सील से सम्बंधित पत्र मुद्रा का क्रमांक एजेंटो को नोट कराया जाता है जिससे वे मत गणना के समय देख सकें कि मतदान पेटी में वही पत्र मुद्रा है या नहीं?’मतदान की पूरी प्रक्रिया एजेंटों की उपस्थिति में होती है। अंत में पूरी वोट के लेखा की प्रति एजेंटों को दी जाती है। ऐसे में मतदान टीम को रास्ते में रोककर मतपेटी दिखाकर जाँच करने के लिए कहना विधिसम्मत नहीं है। इससे समय बर्बाद होने के साथ ही भगदड़ मचने और अराजकता होने की संभावना हो सकती है।
जहां तक सोशल मीडिया में प्रसारित विडिओ में मतपेटियों के सीलबंद न होने की बात कही जा रही है तो ये अतिरिक्त मतपेटी हो सकती है जिसे हर मतदान दल को दिया जाता है जिससे एक पेटी के खराब होने पर दूसरी पेटी का प्रयोग किया जा सके। इसलिए मीडिया का कर्तव्य है कि वह जन मुद्दों के प्रति मुखर तो रहे किन्तु चुनाव प्रक्रिया के बारे में सम्यक जानकारी प्राप्त कर ही पोस्ट को तैयार करें। नहीं तो आपकी पोस्ट सुर्खियां तो बटोर सकती हैं किन्तु समाज में गलत सन्देश प्रसारित करने का माध्यम भी बन सकती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें