एस. सी. ई. आर. टी. उत्तराखंड द्वारा अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर निदेशक एस. सी. ई. आर. टी प्रदीप रावत ने कहा कि शिक्षा अपने में व्यापक अर्थ समेटे हुए है। समय की आवश्यकताओं के आधार पर शिक्षा के स्वरूप में परिवर्तन किया जाना आवश्यक है। वर्तमान समय में शिक्षा में डिजिटल उपकरणो का समावेश किया जाना जरूरी हो गया है। अध्यापन में खुले शैक्षिक संसाधनों (open educational Resources ) की भूमिका को स्पष्ट करते हुए श्री रावत ने कहा कि हर विषय से सम्बंधित इन संसाधनों की सूची तैयार की जानी चाहिए। सहायक निदेशक डॉ. के. एन. बिजलवाण ने कहा कि खुले शैक्षिक संसाधनों के बारे में शिक्षकों को अवगत कराने के लिए आई टी विभाग और प्रशिक्षण विभाग को संयुक्त पहल करनी होगी। संकाय सदस्य रमेश बड़ोनी ने कहा कि विषयवार खुले संसाधनों की सूची एस. सी. ई. आर. टी. उत्तराखंड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस पर संकाय सदस्यों का अभिमुखीकरण किया जाना चाहिए। इस अवसर पर एस. सी. ई. आर. टी. के संकाय सदस्यों द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता के लिए किए जा रहे नवाचारी प्रयासों को साझा किया। -Report -Dr. Umesh Chamola.
|