बाल प्रहरी द्वारा आज किया जाएगा ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन

अल्मोड़ा,21जनवरी 2025, बच्चों की पत्रिका बाल प्रहरी के द्वारा आज शाम सात बजे ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।यह जानकारी बाल प्रहरी के सम्पादक उदय किरोला ने न्यूज ओसियन को दी। उन्होंने बताया कि यह बाल प्रहरी का 1100 वां ऑनलाइन कार्यक्रम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा से साहित्यकार डॉ. रामनिवास ‘मानव’ करेंगे।मुख्य अतिथि के रूप में आसन नींदरलैंड से ऋतु ननन पाण्डे भाग लेंगी। कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में अहमदाबाद गुजरात से श्यामपलट पाण्डेय, डायट चमोली उत्तराखंड के प्राचार्य आकाश सारस्वत और खंडवा मध्य प्रदेश से डॉ. अशोक कुमार नेगी का उदबोधन होगा। आमंत्रित कवियों में दोहा कतर से शालिनी गर्ग, कंचनपुर नेपाल से रमेश पंत ‘गीतबन्धु’, नेपाल से ही कविराज भट्ट,अल्मोड़ा से रमेश चंद्र पंत,पटियाला पंजाब से डॉ.पूनम गुप्त, चेन्नई तमिलनाडु से रोचिका अरुण शर्मा, दरभंगा बिहार से डॉ. सतीश चंद्र भगत, अजमेर राजस्थान से गोविन्द भारद्वाज,फिलाडेल्फिया अमेरिका से डॉ. मीरा सिंह, झाँसी उत्तर प्रदेश से डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव,सिरमौर हिमाचल प्रदेश से शिवा धरावेश और सुरीनाम से सांद्रा लुटावन सम्मिलित हैं। Report by -Dr. Umesh Chamola.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें