अल्मोड़ा,पूर्व सैनिक संगठन (लीग) भिकियासैंण, अल्मोड़ा(उत्तराखंड) द्वारा अटल उत्कृष्ट इण्टर कालेज भिकियासैंण(अल्मोड़ा) में आयोजित सेना दिवस समारोह (15 जनवरी) में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट/नवाचारी प्रयास करने पर प्रो. वी.डी.एस.नेगी,डॉ. धाराबल्लभ पाण्डेय , कृपाल सिंह शीला और कु.जानवी डंगवाल (उत्तराखंड बाल गौरव सम्मान प्राप्त) कक्षा-5, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट (भिकियासैंण) को सेना दिवस(भारतीय सेना) का स्मृति चिह्न /मैडल व शॉल ओड़ा कर अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन – भिकियासैंण आनन्द सिंह कड़ाकोटी व मंचस्थ सैनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस समारोह में आज ही के दिन आयोजित ग्रामसभा चनुली- सरपटा में लगने वाले गिरै कौतिक पर कृपाल सिंह की कुमाउनी काब्य संग्रै ” गिरै कौतिक व डॉ. धाराबल्लभ पाण्डेय की मिठास और भारत के शौर्य गीत का भी विमोचन सैन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।
|
सेना दिवस के अवसर पर हुए सम्मानित

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)