ऋषिकेश, चिडरवाला मे भारतीय सेना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डीएनए डिफेंस अकादमी द्वारा आयोजित और डीएनएडी एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 400 बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई।
छात्रवृति पाने वाले विद्यार्थी राजकीय इंटर कॉलेज चिडर वाला, राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला, ब्रेन डिस्कवरी गुड स्कूल, ओरिएण्टल इंटरनेशनल स्कूल और सथ्यस्वरी देवी इंटर कॉलेज विद्यालयों के थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न दिए गए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अथिति आशा रानी पैन्यूली पूर्व अपर निदेशक एस. सी. ई. आर. टी. उत्तराखंड ने कहा कि भारतीय सेना दिवस समारोह का उद्देश्य भारतीय सेना के प्रति गौरव की भावना का अनुभव करना है और देश की प्रगति में भारतीय सेना के योगदान का हृदय से सम्मान करना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह समारोह बच्चों को प्रेरित करने का कार्य करेगा। दर्शन रावत, चेयरमेन डीएनए डिफेन्स एकेडमी ने सम्मान प्राप्त बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए लगातार परिश्रम करना पड़ता है।
|
चिड़रवाला में भारतीय सेना दिवस समारोह का हुआ आयोजन

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)