देहरादून,देहरादून ऋषिकेश रोड पर रानीपोखरी और ऋषिकेश के बीच मे आपको बंदरों के झुण्ड चलते हुए वाहनों पर लपकने का प्रयास करते हुए मिलेंगे। इससे विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुर्घटना की सम्भावना भी बनी रहती है। oplus_32 बंदरों के भी वाहनों के नीचे आकर मरने की आशंका बनी रहती है। इसका कारण यह है कि कुछ वाहन सवार सड़क के किनारे बंदरों के लिए भोजन फेंकते हैं। उनका विश्वास है कि बंदरों को भोजन खिलाने से बजरंग बली प्रसन्न हो जाएंगे और उनका मंगल ग्रह शांत हो जाएगा। आस्था का सम्मान होना चाहिए किन्तु सोचिए कहीं आप अपना मंगल करने के चक़्कर मे दूसरों का अमंगल तो नहीं करने जा रहे? बंदरों को खाद्य पदार्थ खिलाना वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 के अंतर्गत अपराध है। न्यूज ओसियन देवभूमि उत्तराखंड मे आने वाले यात्रियों का स्वागत करता है और निवेदन भी करता है कि कृपया सड़क के किनारे बंदरों को खाद्य पदार्थ न खिलाएं और सड़क सुरक्षा और कानून का पालन करें।