विविध रचनात्मक गतिविधियों के साथ हुआ शीतकालीन शिविर का समापन

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय -बासोट, क्षेत्र – भिकियासैंण(अल्मोड़ा) में प्रारंभिक स्तर के बच्चों की पाँच दिवसीय शीतकालीन कार्यशाला(विंटर कैम्प) का आज समापन हो गया।
समापन दिवस पर बच्चों ने विविध खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया। बच्चों ने सबसे पहले बिल्ली – चूहा खेल खेलकर चूहे के साथियों ने चूहे को बिल्ली से बचाने का प्रयास किया। उसके बाद मानसिक खेल हाथ को सीधा , उल्टा करके ” सफेद काला खेल व “बोल मेरी मछली कितना पानी” खेल खेला। इसके साथ ही बच्चों ने कबड्डी भी खेली। इसके बाद बच्चों ने अंग्रेजी के C व K से बनने वाले शब्दों की एक सूची बनाई । कुछ बच्चों ने नये वर्ष माह- जनवरी, 2025 का कलेंडर तैयार किया। कार्यशाला के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय के संरक्षक नन्दकिशोर उप्रेती ने बच्चों को सम्बोधित किया।

मंचस्थ अतिथियों , अभिभावकों में चन्द्रशेखर उप्रेती, भगवन्त कुमार, धीरज कुमार ,नवीन चन्द्र व विद्यालय के पूर्व छात्र वैष्णवी कड़ाकोटी, मयंक देशवाल, चित्रा भंडारी , गणेश नेगी, अमित, तनु, संध्या गोस्वामी, तृप्ति उप्रेती प्रमुख रूप से मौजूद रहे। आज 29 बच्चों की सक्रिय प्रतिभागिता रही। कार्यशाला के समापन सत्र की शुरुआत मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। बच्चों ने सरस्वती वंदना और अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों ने कुमाउनी और गढ़वाली लोकगीतों की सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। पाँच दिवसीय कार्यशाला (विंटर कैम्प) में की गई गतिविधियों की संक्षिप्त आख्या जानवी डंगवाल, गणेश नेगी,उद्दिति कड़ाकोटी और संघ्या गोस्वामी ने प्रस्तुति की। प्रिन्स उप्रेती द्वारा देशभक्ति गीत पर अभिनय व संध्या गोस्वामी द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यशाला में कामना उप्रेती ,पीयूष नेगी, मंयक देशवाल, मयंक जीना, मानस, खुशी, तनु ,पल्लवी उप्रेती, दीपांशी,सौम्या रावत,मोहित नेगी, दीपक देशवाल, प्रियांशु, आर्यन, साक्षी,काब्या कड़ाकोटी, रक्षिता,हर्षिता भंड़ारी, दीपांशी नेगी, गौरव देशवाल आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मंचस्थ अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र व कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य व सहयोग प्रदान करने वाले बच्चों को पैन प्रदान कर सम्मानित किया गया। शीतकालीन कार्यशाला संयोजक कृपाल सिंह शीला ने कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागी बच्चों का आभार व्यक्त करने के साथ सभी मंचस्थ अतिथियों,अभिभावकों,सभी सहयोगियों व विद्यालय के पूर्व छात्रों का कार्यशाला को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें