बोर्ड परीक्षा के प्रतिदर्श प्रश्नपत्र एस. सी. ई. आर. टी. उत्तराखंड की वेबसाइट पर उपलब्ध

अब बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करना और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराना आसान हो जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस. सी. ई. आर. टी.) उत्तराखंड ने इसकी कवायद शुरू कर दी है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा छात्र-छात्राओं को परीक्षा के तनाव से दूर रखने के उद्देश्य से सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नपत्रों तथा उनके उत्तरों को वेबसाइट के माध्यम से सभी हितधारकों हेतु खोला गया है। एस.सी.ई.आर.टी उत्तराखण्ड के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिदर्श प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए डॉ मुकुल कुमार सती, अपर निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी उत्तराखण्ड ने कहा कि प्रतिदर्श प्रश्न पत्र तथा उनके उत्तरों को परिषदीय परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अभ्यास हेतु उपयोग कर सकते हैं।इसके लिए वे एस.सी.ई.आर.टी की वेबसाइट पर scert.uk.gov.in/department/2 के लिंक का उपयोग कर सकते हैं। परीक्षा को सरल बनाने के उद्देश्य से छात्र-छात्रों को उक्त प्रश्नपत्रों के माध्यम से आसानी भी होगी।

डॉ मुकुल कुमार सती ने इस सम्बन्ध में ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के बोर्ड परीक्षा के कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन प्रतिदर्श प्रश्नपत्रों के वेबसाइट पर उपलब्ध होने से हर विद्यार्थी अपनी उपलब्धि को बढ़ाने के लिए प्रेरित हो सकेगा । इन पेपरों को हल करने से बच्चों की अभ्यास क्षमता, समय प्रबंधन और प्रदर्शन में सुधार के प्रति आशा व्यक्त करते हुए डॉ. सती ने मेरिट में स्थान प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहने का बच्चों का आह्वान किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें