एस. सी. ई. आर. टी. उत्तराखंड में अनुसन्धान से सम्बंधित कार्यशाला हुई शुरू

देहरादून,एस.सी.ई.आर.टी उत्तराखण्ड में अनुसंधान एवं आंकड़ों के विश्लेषण में एसपीएस के उपयोग पर चार दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कार्यशाला शुरू हो गई है। यह कार्यशाला एस. सी. ई. आर. टी उत्तराखंड के प्रोग्राम और मॉनिटरिंग विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है।इस कार्यशाला का उदघाटन निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड बंदना गर्बयाल ने किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रभावशीलता को जानने के लिए हमें अनुसन्धान से सम्बंधित कौशलों और आंकड़ों के विश्लेषण का ज्ञान होना जरूरी है।
   इस अवसर पर संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत ने कहा कि शोध गतिविधियों की प्रभावपूर्णता को आकड़ों के सटीक विश्लेषण से ही सुनिश्चित कर सकते हैं। कार्यक्रम समन्यक डाॅ अजय कुमार चौरसिया ने बताया कि यह कार्यशाला प्रतिभागियों को आकडों के प्रबन्धन, उनके विश्लेषण एवं आकर्षक रूप में प्रस्ततीकरण के साथ ही अनुसंधान के कौशलों में निपुण बनाएगी ।  कार्यशाला में राष्ट्रीय संस्थान नीपा की विशेषज्ञ एसोसिएट प्रो0 सांत्वना मिश्र, एवं  दिल्ली विश्वविद्यालय से आये सहा0 आर्चाय डाॅ. रघु के द्वारा प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया।
कार्यशाला में एस.सी.ई.आर.टी, डायट और राजकीय इण्टर कालेज के शिक्षक सम्मिलित हैं। इस अवसर पर डाॅ के0 एन0 बिज्लवाण, डाॅ राकेश गैरोला, डाॅ0 रंजन भट्ट, भुवनेश पन्त, गंगा घुघत्याल, नविता भण्डारी, डाॅ अवनीश उनियाल, मनोज बहुगुणा, डाॅ0 कामाक्षा मिश्रा, शिव प्रकाश वर्मा, अरविन्द सिंह चैहान, शान्ति रतूड़ी, मनोज भाकुनी, दीपक सोरारी, डॉ.राखी बिष्ट, सरिता असवाल, कविता मेहरा,चन्द सिंह चिराल, डाॅ हरीश चन्द्र शुक्ला, अनिल तिवारी, डाॅ0 मनोज चौहान,डाॅ0 मनोज पाण्डे, भुवन चन्द्र पाण्डे, उपेन्द्र सिंह कनवाल, डाॅ धनेन्द्र सिंह लिंगवाल, प्रियंका तोमर एवं कविता मैठाणी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें