चोपता, रुद्रप्रयाग। राजकीय इंटर कॉलेज चोपता के बच्चों का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर; कुंडा दानकोट ग्राम सभा में चल रहा है। आज शिविर के छठवें दिन जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी पी. के. बिष्ट और मुख्य कोषाधिकारी सी. पी. सती ने शिविर की गतिविधियों के बारे में बच्चों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर बच्चों को जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं। प्रधानाचार्य विनोद किमोठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है।
इससे पूर्व आज शिविरार्थियों ने चोपता बाजार में एक जागरूकता रैली निकाली । इसमें विभिन्न राष्ट्रीय कार्यकर्मों से संबंधित दफ्तियां लेकर बच्चों ने प्रयाण गीत गाया। जागरूकता रैली में जनप्रतिनिधियों; व्यापारियों और पुलिस प्रशासन ने भी मार्च किया।
शिविरार्थियों ने मुख्य बाजार में यातायात नियमों से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।
शिवरार्थियों को जीत सिंह मेवाल और
लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर नव क्रांति समाचार के
मानवेंद्र सिंह बर्त्वाल भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
शिविर के संचालन में कार्यक्रम समन्वयक भागवत मैखंडी के साथ सरोजिनी कोहली ; गीता त्रिपाठी, खेमराज, भरत सिंह नेगी और प्रकाश आर्य का योगदान रहा।
|
राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियाँ

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)