अल्मोड़ा,राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय -बासोट, क्षेत्र – भिकियासैंण(अल्मोड़ा) में प्रारंभिक स्तर के बच्चों की पाँच दिवसीय शीतकालीन कार्यशाला(विंटर कैम्प) की शुरुआत आज से बच्चों की विविध खेल गतिविधियों के साथ हुई । प्रथम दिन की कार्यशाला के अवसर पर विद्यालय के संरक्षक नन्दकिशोर उप्रेती उपस्थित रहे।आज बच्चों के द्वारा मानसिक खेल शतरंज व पारंपरिक खेल बाघ -बकरी का खेल खेला। बच्चों द्वारा विविध पारंपरिक शारीरिक खेल खेलकर स्वास्थ्य लाभ लिया गया। इसके उपरांत बच्चों ने अजैविक कचरा, संचार के साधन और परिवहन के साधनों को चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस कार्यशाला में जानवी डंगवाल, प्रिन्स उप्रेती, ललित सिंह, कामना उप्रेती,तृप्ति उप्रेती पल्लवी उप्रेती,सौम्या रावत,लक्की नेगी चित्रकला के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। शीतकालीन कार्यशाला संयोजक कृपाल सिंह शीला ने विद्यालय के संरक्षक नन्दकिशोर उप्रेती व सभी प्रतिभागी बच्चों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अन्य बच्चों का भी इस कार्यशाला में आने का आह्वान किया । यह कार्यशाला प्रतिदिन 09:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक 09 जनवरी, 2025 तक चलेगी। बच्चों को सूक्ष्म जलपान के साथ प्रथम दिवस की कार्यशाला का समापन हुआ।
|
पाँच दिवसीय शीतकालीन कार्यशाला हुई शुरू

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)